कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉक डाउन के कारण जेल में बंद सजा पाए हुए एवम विचाराधीन कैदियों से उनके परिवार वालो की मुलाकात की राह को सरकार ने आसान कर दिया है। सरकार ने डिजिटल प्लेटफार्म ई प्रिजन पोर्टल की शुरुआत कर दी है।
ऑनलाइन पोर्टल के जरिये मुलाकात के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे। जानने के लिए नीचे दिए steps को ध्यान से पढ़े .
Table of Contents
eMulakat रजिस्ट्रेशन
ई प्रिजन पोर्टल की वेबसाइट पर क्लिक करे : https://eprisons.nic.in/public/Home.aspx
वेबसाइट के ऊपर की तरफ लिखा हुआ eMulakat टैब पर क्लिक करे जैसा आपको नीचे दी गयी फोटो में दिखाई दे रहा है।
eMulakat टैब पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो फॉर्म खुल कर आयेगे इन फॉर्म में पहला होगा Visitor Details दूसरा है। To Meet . जैसा की नीचे फोटो में दिखाई दे रहा है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखे।
- आपके पास Andriod phone .
- valid ईमेल id .
- मोबाइल नंबर
- valid identity proof .
- prisoner का नाम ,
- prisoner के पिता का नाम।
- बंदी कौन सी जेल में बंद है। जेल नंबर की जानकारी होनी चाहिए।
To Meet फॉर्म में State में दिल्ली select करने पर तथा जेल नंबर चुनते ही नीचे दिया ऑप्शन visit mode में
फॉर्म जमा करने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा एवम आपकी application concern जेल के पास फॉरवर्ड हो जाएगी।
जेल प्रशासन की तरफ से आपकी eMulakat request को चैक करने के बाद ही approve किया जायेगा। जेल प्रशासन द्वारा request approve होते ही आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर OTP और ईमेल पर एवं EMAIL के द्वारा प्राप्त होगी।
अब जेल प्रशासन द्वारा निर्धारित दिन में दिए गए समय पर अपने घर में बैठ कर अपने स्मार्ट फ़ोन द्वारा या किसी साइबर कैफ़े जा कर दिए गए LINK पर क्लिक करने भर से आप अपने बंदी भाई से ई-मुलाकात कर सकते हो।