Bses Subsidy form Apply बिजली पर सब्सिडी कैसे प्राप्त करें।
How to Apply for Bses Subsidy form , बिजली पर सब्सिडी कैसे प्राप्त करें।
दोस्तों दिल्ली में 1 अक्टूबर उन्हीं उपभोक्ताओं को बिजली पर सब्सिडी मिलेगी जो Bses Subsidy form के द्वारा ग्राहक इसकी मांग करेंगे। बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा की है।
कुछ लोगों की मांग थी कि हम बिजली का बिल दे सकते हैं तो हमें सब्सिडी क्यों दी जा रही है। सब्सिडी लेने या छोड़ने का विकल्प दिया जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा यह Bses Subsidy स्कीम लाई गई हैं।
बिजली पर सब्सिडी कैसे प्राप्त करें।
दिल्ली में बिजली पर सब्सिडी पाने के लिए 31 अक्टूबर तक आपको Bses Subsidy form भरना पडेग़ा।
तीन तरीकों से पास सब्सिडी।
मिस कॉल , व्हाट्सएप के जरिए Missed Call On 7011311111
आप इस नंबर पे Missed Call या फिर WhatApp से Hi लिखकर भेजें, इसके तुरंत बाद एक SMS आएगा। इसमें एक लिंक होगा। लिंक पर क्लिक करने पर वॉट्सऐप पर एक फॉर्म खुल जाएगा। आप उस फॉर्म को भर दे इसके बाद आप सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।
अपना CA Number फॉर्म में भरे।
आपके पास आपके कनेक्शन से जुडी जानकारी message के जरिये आ जाएगी जिसको Agree करने पर आपका Registration हो जायेगा।
जिसकी जानकारी आपको SMS अथवा Email के द्वारा दे दी जाएगी।
ध्यान रहे एक mobile number से केवल एक ही CA number पर Subsidy प्राप्त कर सकते है।
दिल्ली सरकार बिजली के बिल के साथ आपके पास एक फॉर्म भेजेगी। फॉर्म को भर कर जहाँ बिजली का बिल जमा करते हैं, वही जमा कर दें। इससे भी आप सब्सिडी प्राप्त कर सकते है।
एक बार जब रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा तो आखिर में आपके फ़ोन पर दिल्ली सरकार की ओर से इस तरह का पत्र प्राप्त होगा। साथ ही एक संदेश मिलेगा कि आप की सब्सिडी आगे जारी रहेंगी।
Delhi Government Scheme :- 200 यूनिट तक फ्री बिजली है , 201 से 400 यूनिट तक आधा रेट।