Delhi Model Virtual School घर बैठे दिल्ली के सरकारी स्कूल से करे पढ़ाई।

Delhi Model Virtual School (DMVS) क्या है ?

Delhi Model Virtual School एक Full-time  / Regular  virtual स्कूल है। जहाँ स्टूडेंट्स एक सामान्य स्कूल की तरह से  Admission ले सकता है। यह किसी भी नियमित स्कूल की पहचान रखता है। इसमें स्टूडेंट्स को Regular School की तरह, छात्रों को लाइव कक्षाओं में भाग लेना होता है और असाइनमेंट और आकलन जमा करना होता है।

Students Have to Attend Regular online Classes on Daily Basis and Submit Assignment , Co-Curriculum activity , Assessment.

यह स्कूल भी उन सभी दिल्ली के सरकारी स्कूल की तरह है। जहाँ हम सभी पढ़ते है। लेकिन इस स्कूल की कोई बिल्डिंग नहीं है। यह एक Virtual स्कूल है। जिसमे सभी काम ऑनलाइन होते है। यह open school / Part time स्कूल नहीं है .

यह दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल / शिक्षा क्रांति को बढ़ाना है। इसको शुरू करने के पीछे एक महत्वपूर्ण कारण है की कोई भी बच्चा जो किसी भी कारण वश स्कूल नहीं जा सकता उसको एक अच्छी शिक्षा प्रदान की जा सके।

DMVS admission

दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल Delhi Model Virtual School में कक्षा 9 से 12 के छात्रों की पढाई का प्रावधान किया गया है। इस साल केवल 9th क्लॉस में एडमिशन होगा।

DMVS Class 9th Subjects

DMVS (Delhi Model Virtual School) 9th क्लॉस के लिए 6 main subject है।

  1. English
  2. Mathematics
  3. Science
  4. Social Science
  5. Computer Science
  6. Hindi

DMVS में सभी स्टूडेंट्स को Various Competitive Exam की Preparation भी करवाई जाने का प्रावधान किया गया है। जो ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

  1. JEE/NEET
  2. CUET
  3. Other Competitive Exam

DMVS में स्टूडेंट्स  Career Oriented Skill Courses को Additional Subject के रूप में ले सकते है।

  1. Computer Coding
  2. Foreign Language Learning
  3. Finance

DMVS EDUCATION System

DMVS में स्टूडेंट्स के लिए Live Classes , Recorded Tutorials , Pdf Format , Online Education   के माध्यम से स्टूडेंट्स को सभी सब्जेक्ट्स की पढाई करवाई जाएगी।

DMVS Time Table

DMVS में स्टूडेंट्स की पढाई Time – Table के according ही होगी

  1. Assemblies
  2. Zero Period
  3. Live Classes
  4. Co-Curriculum Activities
  5. Mentoring Session
  6. Counselling Classes

DMVS Schools की पढाई Monday To Saturday होगी।

DMVS Classes को छोटे -छोटे Groups में Divide किया जाएगा जिससे Teacher और Students का Interaction आसानी से हो सके।

Students के Practicals  Virtual Labs के माध्यम से करवाये जायेगे।

DMVS स्कूल में पढ़ाई का माध्यम Hindi and English दोनों रहेगा।

DMVS Admission Process

DMVS स्कूल में किसी भी तरह की कोई भी FEE नहीं ली जाएगी यह स्कूल पूरी तरह से सभी स्टूडेंट्स के लिए Free है।

DMVS स्कूल एक regular school की तरह काम करते है। इसलिए स्टूडेंट्स Virtual स्कूल में admission लेने के बाद किसी और स्कूल में admission नहीं ले सकता है।

ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने पिछले 2 सालों में 8 वी क्लॉस पास की हो वह स्टूडेंट्स क्लॉस 9th में DMVS School में admission ले सकते है।

Important Documents For Admission Process

  1. Students Photo Id
  2. Passport Size Photo
  3. Class 8th Passing Mark sheet
  4. School Leaving Certificate from last school
  5. Address Prof
  6. Category Certificate if any
  7. Disabilities Certificate if any

for Admission click here https://www.dmvs.ac.in/Login/ApplicantRegistration 

 

Step 1 – Online Application Form & Document Submission

  • Registration & Verification –
  • Application Form
  • Uploading Documents

for any query mail us at letinfoin@gmail.com

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *