DMVS

Delhi Model Virtual School admission details

Delhi Model Virtual School दिल्ली वर्चुअल स्कूल क्या हैं ?

Delhi Model Virtual School दिल्ली वर्चुअल स्कूल कैसे काम करते है ?

Delhi Model Virtual School admission for class 11th and 9th

प्राची तंवर , दक्षिण दिल्ली के एक गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली स्टूडेंट है।  पढ़ाई के साथ – साथ उसकी खेलों में भी काफी रूचि है। बचपन से ही उसने कबड्डी खेलते हुए अपने स्कूल को डिस्ट्रिक्ट लेवल पर काफी मैडल दिलवाए है। लेकिन अक्सर खेल प्रतियोगिता में भाग लेते रहने से उसे काफी क्लासेज मिस करनी पड़ती है।

और स्कूल से अब्सेंट रहने के कारण पढाई-लिखाई में भी काफी नुकसान उठाना पड़ता है। प्राची जैसे बच्चों की इन्हीं परेशानियो को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार लेकर आई है। Delhi Model Virtual School दिल्ली वर्चुअल स्कूल।

DMVS ADMISSION
DELHI MODEL VIRTUAL SCHOOL

*WELCOME TO THE SCHOOL OF FUTURE*
Where learning meets academic excellence

Delhi Model Virtual School – ADMISSIONS IN CLASS 11 OPEN!

Ideal for students looking to balance studies while preparing for competitive exams like JEE, NEET and CUET.

DMVS offers unique subject combinations like History with Mathematics along with variety of options of skill courses and foreign languages.

Last date to apply: *15th July, 2023*

To apply: https://dmvs.ac.in/login/RegistrationForm

For more information, visit: https://dmvs.ac.in/

Delhi Model Virtual School (DMVS) क्या है ?

Delhi Model Virtual School एक Full-time  / Regular  virtual स्कूल है। जहाँ स्टूडेंट्स एक सामान्य स्कूल की तरह से  Admission ले सकता है। यह किसी भी नियमित स्कूल की पहचान रखता है। इसमें स्टूडेंट्स को Regular School की तरह, छात्रों को लाइव कक्षाओं में भाग लेना होता है और असाइनमेंट और आकलन जमा करना होता है।

Students Have to Attend Regular online Classes on Daily Basis and Submit Assignment , Co-Curriculum activity , Assessment.

यह स्कूल भी उन सभी दिल्ली के सरकारी स्कूल की तरह है। जहाँ हम सभी पढ़ते है। लेकिन इस स्कूल की कोई बिल्डिंग नहीं है। यह एक Virtual स्कूल है। जिसमे सभी काम ऑनलाइन होते है। यह open school / Part time स्कूल नहीं है .

यह दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल / शिक्षा क्रांति को बढ़ाना है। इसको शुरू करने के पीछे एक महत्वपूर्ण कारण है की कोई भी बच्चा जो किसी भी कारण वश स्कूल नहीं जा सकता उसको एक अच्छी शिक्षा प्रदान की जा सके।

DMVS admission

दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल Delhi Model Virtual School में कक्षा 9 से 12 के छात्रों की पढाई का प्रावधान किया गया है। इस साल केवल 9th क्लॉस में एडमिशन होगा।

DMVS Class 9th Subjects

DMVS (Delhi Model Virtual School) 9th क्लॉस के लिए 6 main subject है।

  1. English
  2. Mathematics
  3. Science
  4. Social Science
  5. Computer Science
  6. Hindi

DMVS में सभी स्टूडेंट्स को Various Competitive Exam की Preparation भी करवाई जाने का प्रावधान किया गया है। जो ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

  1. JEE/NEET
  2. CUET
  3. Other Competitive Exam

DMVS में स्टूडेंट्स  Career Oriented Skill Courses को Additional Subject के रूप में ले सकते है।

  1. Computer Coding
  2. Foreign Language Learning
  3. Finance

DMVS EDUCATION System

DMVS में स्टूडेंट्स के लिए Live Classes , Recorded Tutorials , Pdf Format , Online Education   के माध्यम से स्टूडेंट्स को सभी सब्जेक्ट्स की पढाई करवाई जाएगी।

DMVS Time Table

DMVS में स्टूडेंट्स की पढाई Time – Table के according ही होगी

  1. Assemblies
  2. Zero Period
  3. Live Classes
  4. Co-Curriculum Activities
  5. Mentoring Session
  6. Counselling Classes

DMVS Schools की पढाई Monday To Saturday होगी।

for any other info mail us :- letinfoin@gmail.com

jee main and neet qualify student list

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *