Nursery admission 2021-2022 delhi , Delhi Nursery admission 2021
दोस्तों कोरोना की वजह से इस साल दिल्ली के सरकारी एवम् प्राइवेट स्कूल में होने nursery class admission में देरी के बाद आज दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री श्री मनीष जी ने बोला है की कोरोना मामलों में आने वाली कमी को देखते हुए दिल्ली सरकार 18 February से delhi nursery admission 2021 शुरुआत कर सकती है।
Table of Contents
Delhi Nursery Admission 2021
दिल्ली नर्सरी ऐडमिशन Nursery admission 2021-2022 delhi के लिए आवेदन 18 फरवरी से शुरू हो जाएगे।
दिल्ली शिक्षा निदेशालय (Doe delhi ) ने Nursery admission 2021-2022 शैक्षणिक सत्र के लिए दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2021 प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू करेगा।
Delhi Nursery admission दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2021 -22 की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रहेगी । जिसके लिए अभिभावक Doe delhi की website पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
Nursery admission 2021-2022 नर्सरी एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मार्च 2021 तक है।
Nursery Class Admission Online Date Start | 18/02/2021 |
Last Date of Submission of Application Form | 04/03/2021 |
First List Of Selected Children | 20/03/2021 |
Second List of Selected Children | 25/03/2021 |
Online Application Form Download Link |
दिल्ली सरकार ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर 18 जनवरी से कक्षा दसवीं और बारहवीं के लिए स्कूल फिर से खोल दिए हैं।
दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा दिल्ली नर्सरी प्रवेश 2021 18 फरवरी 2021 से शुरू होने के लिए तैयार हैं दिल्ली के सभी निजी स्कूलों को प्रवेश के लिए 15 फरवरी तक शिक्षा विभाग को देने को कहा गया है। शिक्षा निदेशालय ने एडमिशन प्रक्रिया की तैयारियां भी शुरू कर दी है इस साल दिल्ली के स्कूलों में नर्सरी कक्षा के लिए प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन चल रही है जो महामारी की स्थिति के कारण हैं
Nursery Admission Age Limits
Delhi Nursery admission के लिए आयु सीमा
कक्षा नर्सरी-4 वर्ष
कक्षा केजी-5 वर्ष
कक्षा एक के लिए 6 वर्ष आधारित की गई है।
Class | Age Limit |
Pre School (Nursery) | Less Than 04 Year as on 31st March |
Pre Primary (K.G) | Less Than 05 Year as on 31st March |
Class 1st | Less Than 06 Year as on 31st March |
click Here :Delhi Sarkari School Admission
दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2021 के लिए मान्य दस्तावेज
Ration Card / Smart Card (Parents). |
Domicile certificate of child or Parents. |
Voter I-Card (EPIC) of any of the parents. |
Electricity bill/MTNL bill/Water bill/Passport |
Aadhaar Card |
क) माता पिता के नाम पर बिजली का बिल /पानी का बिल।
ख) बच्चे के माता पिता का निवास प्रणाम पत्र।
ग) माता पिता के नाम पर राशन कार्ड /स्मार्ट कार्ड!
घ) माता पिता में से किसी के नाम पर जारी किया गया आधार कार्ड या यूआईडी कार्ड।