ICT IN EDUCATION
ICT :- INFORMATION AND COMMUNICATION TECHNOLOGY
CHAPTER 1 . Introduction to ICT Environment
- WHAT IS COMPUTER ?
COMPUTER एक इलेक्ट्रॉनिक यन्त्र है। जो सूचना को STORE करके , उसके Manipulation (जोड़ -तोड़) में हमारी मदद करता है एवं हमारे द्वारा दिए गए आदेश अनुसार विभिन्न प्रकार के काम कर सकता है।
2. हमारे दैनिक जीवन के कुछ क्षेत्र जहाँ पर कंप्यूटर का उपयोग होता है।
- Data Manipulation , Processing , Storage .
- Education sector for learning with video
- Hospitals
- Offices
- Banking
3. आकार के आधार पर Computer के प्रकार ?
- Desktop – इसको मेज़ के ऊपर रखकर उपयोग कर सकते है।
- Laptop – इसको हम अपने पैरों के ऊपर रखकर उपयोग कर सकते है।
- Palmtop – इसको हम अपनी हथेली पर रखकर उपयोग कर सकते है। जैसे :- टेबलेट , स्मार्टफोन।
4 . Computer को कितने भाग होते है।
- Input Unit
- Output Unit
- C.P.U – Central Processing Unit
INPUT UNIT :- इस भाग से कंप्यूटर में डाटा एंट्री और आदेश दिए जाते है। जैसे :- KEYBOARD , MOUSE
OUTPUT UNIT :- Processed Data को हम आउटपुट यूनिट की मदद से ही देख सकते है। जैसे :- Monitor , Printer
C.P.U – Central Processing Unit :- इस भाग को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है। जिस तरह से हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण भाग हमारा दिमाग है। जो हमारे शरीर के सारे निर्णय लेता है , उसी तरह से कंप्यूटर के सारे निर्णय CPU में लिए जाते है।
5 . Block Diagram of Computer .
5. What is Operating System ?
Computer को स्टार्ट करने के लिए हमको C.P.U – Central Processing Unit पर मौजूद स्टार्ट बटन को दबाना होगा। Start Button दबाने से कंप्यूटर में सबसे पहले जो Program शुरू होता है। उसको Operating System कहते है।
यह यूजर और कंप्यूटर के बीच की कड़ी है जो यूजर से आदेश लेकर कंप्यूटर तक पहुँचाती है।
यह programmes का समूह है जो कंप्यूटर के बुनियादी संचालन के लिए जरुरी होता है। यह सबसे पहले शुरू होकर दूसरे कंप्यूटर program को चालू होने में मदद करता है।
- Microsoft Windows
- Apple macOS, ,
- Linux Operating System,
- Apple iOS.
6 . Hardware
ऐसे कंप्यूटर डिवाइस जिनको देखकर या छूकर महसूस कर सकते हैं उनको हार्डवेयर कहते हैं जैसे :- मॉनिटर , माउस, कीबोर्ड ,पेन ड्राइव।
7 . Software
ऐसे प्रोग्राम्स का समूह जो संचार उपकरण क्रियाशील बनाते हैं उनको सॉफ्टवेयर कहते हैं। A set of instructions programs used to operate computers is called software .
8 . File फ़ाइल :-
किसी भी एक विषय से संबंधित सारी सूचना या डाटा को एक जगह संग्रहित किया जाता है उसे फाइल कहते हैं।
9 . Folder फ़ोल्डर :-
Folder is used to store same type of files .
10. Storage Unit :-
- Primary Storage Unit :- Computer में सूचना पहले अस्थाई (Temporary) रूप से स्टोर होती है। जिसको बाद में जरुरत पड़ने के अनुसार हम स्थाई (Permanent) बना सकते है। जैसे :- RAM (Random Access Memory) , ROM (Read Only Memory) .
- Secondary Storage Unit :- Secondary Storage Unit में सूचना स्थाई रूप से स्टोर होती है। जैसे :- Hard Disk , CD , DVD , Pen Drive .
11 . Computer – Memory Unit :-
- Bit (Binary Digit) :- 0 and 1 , this is computer smallest storage unit .
- Nibble :- 4 Bit के समूह को nibble कहते है।
- Byte :- 8 Bit के समूह को Byte कहते है।
- Kilobyte (KB) – ( 1 KB = 1024 Byte )
- Megabyte (MB) – (1 MB = 1024 KB)
- GigaByte (GB) – (1 GB = 1024 MB)
- TeraByte (TB) – (1 TB = 1024 GB )
- PetaByte (PB) – (1 PB = 1024 TB)
CHAPTER 2 . Data Representation and Processing -01 (Spread Sheet)
CHAPTER 3 . Data Representation and Processing -02 (Word Processing)
CHAPTER 4 . Basics of Internet
CHAPTER 5 . Learn to Code – 01
CHAPTER 6 . Being Future Ready-01