Table of Contents
NTSE exam Eligibility
NTSE Exam Syllabus
National Talent Search Exam के लिए कक्षा 9th और 10th से जुड़े विषय Science , Social Science , Maths से प्रश्न पूछे जाते है। इसलिए इसके लिए 9th और 10th की books से ही तैयारी करे।
यह exam दो भागों में लिया जाता है। Paper -1 Mental Ability Test जिसमे बच्चों से Reasoning से जुड़े हुए 100 प्रश्न पूछे जाते है। प्रत्येक प्रश्न 1 मार्क्स का होता है। निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप last year डाउनलोड कर सकते हो।
Paper -1 Scholoastic Aptitude Test जिसमे स्टूडेंट्स से subject से जुड़े हुए 100 प्रश्न पूछे जाते है। जिसमे Science के 40 Question , Social Science के 40 Questions , Maths के 20 Question होते है। प्रत्येक question 1 मार्क्स का होता है
Paper -1 Mental Ability Test और स्कॉलर ऑपरेटिव टेस्ट स्कॉलरशिप टेस्ट यह यह दोनों एग्जाम एक ही दिन में लिए जाते हैं।
NTSE Scholarship Exam
NTSE Scholarship Exam में paper -1 में पास होने वाले स्टूडेंट्स को ही Stage -2 के लिए Qualify किया जाता है। दोस्तों जैसा कि आपको पता है यह Exam National Level पर आयोजित किया जाता है। इसलिए Ntse Exam में लगभग 8 से 10 लाख तक छात्र इस एग्जाम को देते हैं। उनमें से केवल 5000 छात्र ही पेपर फर्स्ट को पास कर पाते हैं।
Paper -2 (Stage 2 ) के लिए उत्तीर्ण हुए छात्रों में से 2000 से 3000 तक के छात्रों का स्कॉलरशिप के लिए चुना जाता है। इसलिए अगर आप इस एग्जाम की तैयारी करना चाहते हो तो आप अभी से एग्जाम की तैयारी में जुट जाएं।
Click Here : Delhi Sarkari School Admission
NTSE Scholarship
NTSE Exam को क्लियर करने के बाद छात्र को 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ते हुए प्रत्येक महीने 1250 रुपए दिए जाते हैं।
ग्रेजुएशन (Graduation) और पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) के लिए स्टूडेंट को ₹2000 प्रति महीने दिए जाते हैं।
पीएचडी (PhD) करने वाले छात्रों को यूसीजी (UGC ) के हिसाब से अमाउंट दिया जाता है।
NTSE Exam को पास करने वाले स्टूडेंट्स के Account में यह रूपए डायरेक्ट ट्रांसफर कर दिए जाते है।
अधिक जानकारी के लिए आप NCERT की वेबसाइट पर जा कर NTSE Exam के बारे में जानकारी ले सकते हो।