आधार नंबर पर आधारित ई-के.वाई.सी (E-KYC ) के माध्यम से अपना पैन कार्ड (PERMANENT ACCOUNT NUMBER) तुरंत पाये केवल 10 मिनट में।
नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आपके पास आधार नंबर होना जरुरी है। ध्यान रखे वह आधार नंबर पहले से किसी पैन कार्ड के साथ लिंक ना हो। अगर आपके पहले कभी पैन कार्ड बनवाया तो आप दुबारा पैन कार्ड APPLY ना करे। एक से अधिक पैन रखने पर आयकर अधिनियम की धारा 272बी(1) के तहत जुर्माना लग सकता है।
पैन नंबर (PERMANENT ACCOUNT NUMBER) apply करने से पहले जांच ले। आपका आधार नंबर मोबाइल नंबर से लिंक होना जरुरी है। मोबाइल नंबर पर आये OTP के बिना आप इस प्रक्रिया को पुरा नहीं कर सकते।
यह प्रक्रिया पूरी तरह से काजग रहित है। अत: आपको कोई कागजात कही भी जमा करवाने अथवा अपलोड़ करने की जरुरत नहीं है।
Table of Contents
PAN CARD के लिए आवेदन कैसे करें।
पैन कार्ड के आवेदन के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (INCOME TAX DEPARTMENT ) की वैबसाइट पर जाये. https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home
GET INSTANT PAN क्लिक करें।
APPLY NEW PAN क्लिक करें।
दिए गए स्थान में अपना आधार नंबर और कैप्चा डाले।
इसके बाद आवेदक को आधार पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर OTP (ओ.टी.पी) प्राप्त होगा। ओ.टी.पी दर्ज करे।
अतः आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। इसको आप नोट कर ले। यह रजिस्ट्रेशन नंबर आपके मोबाइल और email id पर भी आएगा। जिसका अर्थ हे। की आपने आवेदन सफलतापूर्वक कर दिया हे।
पैन नंबर को डाउनलोड कैसे करे।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (INCOME TAX DEPARTMENT ) की वैबसाइट पर जाये. https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home
GET INSTANT PAN पर क्लिक करें।
CHECK STATUS / DOWNLOAD PAN पर क्लिक करे।
दिए गए स्थान में आधार नंबर दर्ज करने के बाद ओ.टी.पी (OTP) डाले।
आवेदन के STATUS को देखे अगर PAN नंबर जारी कर दिया गया है। तो E-PAN (PDF FILE ) को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
ये प्रोसेस पूरा होने के बाद आपके मोबाइल नंबर और आपके रेजिस्टर्ड ईमेल ID पर आपको आपका पैन नंबर की SOFT कॉपी RECEIVED हो जाएगी। PAN CARD को दोबारा डाउनलोड करने के लिए आप DIGILOCKER का भी इस्तेमाल कर सकते हो।
यह पैन कार्ड पूरी तरह से मान्य है। इस पैन नंबर को आप free of cost apply कर सकते हो।
पैन नंबर को आधार कार्ड से कैसे लिंक करे जानने के लिए क्लिक PAN CARD LINK WITH AADHAR CARD.
1 thought on “PAN CARD पाएं 10 मिनट में अपने MOBILE पर”