railway medical card , umid card , umid registration,
दोस्तों इंडियन रेलवे भारत के सबसे बड़े सरकारी विभागो में से एक है। Railway medical card की बात करे तो indian railway में मेडिकल डिपार्टमेंट की एक अलग यूनिट काम करती है। जिसको देखते हुए indian railway ने रेलवे कर्मचारियों को मिलने वाली railway medical card सुविधा में बड़ा सुधार करते हुए umid railway medical card पोर्टल की शुरुआत की है।
रेलवे कर्मचारी umid card की हेल्प से रेलवे के हॉस्पिटल्स में होने वाले कागजी झंझट से बच सकते है। इससे रेलवे विभाग के लाखो कर्मचारियों को फायदा होने की उम्मीद है।
दूरदराज या ग्रामीण क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले रेलवे कर्मचारियो को मेडिकल लाभ लेने के लिए बहुत दूर दूर तक जाना पड़ता है। railway medical card , umid card से उम्मीद जगी है की दूरदराज में रहने वाले कर्मचारी भी अब रेलवे से मिलने वाली मेडिकल सुविधा का लाभ उठा सकेगे।
Table of Contents
railway medical card
indian railway में कर्मचारिओं को मिलने वाली मेडिकल सुविधा की बात करे। Medical Team at indian railways
- indian railway medical team headed by director general railway health service at railway board new delhi .
- Zonal Level : There are 16 zonal offices in india , each zonal railway headed by chief medical director.
- Divisional level : Each Divisional level Headed by chief medical superintendents .
- पुरे भारत में कुल 125 railway hospital काम करते है .
- भारत में कुल 125 railway hospital में 13963 bed है (Source : indian railway )
umid card
umid card भारतीय रेलवे में काम कर रहे कर्मचारियो और रेलवे से रिटायर होने वाले कर्मचारी के लिए उपलब्ध है। umid card indian railway में मिलने वाली मेडिकल सुविधाओ को आसान बनाने के लिए लाया गया नई digital technology है
umid card :- unique medical identity card (Smart health Card System in indian railways)
umid railway medical card द्वारा मेडिकल की सभी सुविधाएं का लाभ आप आसानी से उठा पाओगे इसके आने से हॉस्पिटल में पेपर वर्क का काम बहुत कम हो जायेगा। umid railway medical card की हेल्प से रेलवे हॉस्पिटल दुआरा किसी दुसरे हॉस्पिटल में रेफ़र करना वहां की पेमेंट आदि सभी कार्य आसानी से हो जायेगे।
- UMID कार्ड की हेल्प से आप किसी भी रेलवे हॉस्पिटल की OPD slips generate कर सकते है।
- आप इस मेडिकल कार्ड को web portal से या मोबाइल app के जरिये भी डाउनलोड कर सकते हो।
Documents के लिए आप UMID PORTAL की official website चेक करे।
umid registration
umid railway medical card पोर्टल पर ऑनलाइन registration के लिए आप UMID app की वेबसाइट https://umid.digitalir.in/web/ पर जा कर registration कर सकते हो। या आप UMID card mobile app Google Play store से भी download कर सकते हो .
umid railway medical card पोर्टल पर रजिस्टर करने से पहले रेलवे कर्मचारी अपने पास इन documents को जरुर एकत्र कर ले उसके बाद ही ऑनलाइन प्रोसेस की शुरुआत करे
umid card registration for employee
umid card registration के लिए आप umid website : https://umid.digitalir.in/web/ पर रजिस्ट्रेशन करे .
registration करने के लिए documents :
- PF No. / Emp. Number (11 digit)
- PAN number
- Date of Birth
umid card application form
- Gender
- Blood Group
- Aadhar card number
- Residential Address
- Health unit opted
- City , Pincode
- Email.id
umid card registration common documents
- Photograph of employee & all the dependent
- signature of employee
- Old medical id proof
- ID proof of all independent family member
umid registration for pensioners
- .PPO Number (7th cpc)
- Date of birth
- date of cessation
- Pension type
- Pension Scheme
pensioner application form भरते समय जरुरी documents :
- Department
- Designation
- Station
- Blood group
umid card registration for pensioner documents
- Photograph of pensioner & all the dependent
- signature of pensioner
- Old medical id proof
- ID proof of all independent family member
ऊपर दी गयी वेबसाइट पर जा कर आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर की हेल्प से उमीद पोर्टल पर registration करे और login करने के बाद उक्त documents को अपलोड करे।
गिये गए विभागों में से विभाग चुने , अपनी और अपने फैमिली मेम्बेर्स की डिटेल्स भरे.
सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करे .
आपके दुआरा दी गयी सभी जानकारी पूर्ण रूप से और डाक्यूमेंट्स को रेलवे का एक अधिकारी चेक करने के बाद आपकी एप्लीकेशन को प्रोसेस किया जायेगा एप्लीकेशन approve होने के बाद आप अपना UMID कार्ड download कर सकते हे। UMID मेडिकल कार्ड को digital form में रखने के लिए Mobile App का यूज़ करके