Types of image : इमेज के प्रकार
Mobile और Computer चलाते वक्त हमें ढेर सारी image देखने को मिलती हे। क्या ये सभी image एक तरह की होती हे। नहीं सभी अलग अलग प्रकार की होती है आज हम देखते हे। image कितने प्रकार की होती है।
Images की quality के based पर दो भागो में divide किया गया हे।
- RASTER IMAGES.
- VECTOR IMAGES .
Table of Contents
RASTER IMAGES
Raster images simply हमारे photos ( photographs , scanning picture, ) की तरह होती हे। जिनको हम सोशल मीडिया , वेबसाइट में उसे करते है। यह images छोटे छोटे pixels से मिलकर बनी होती है। इस तरह की image की quality नंबर ऑफ़ pixels (छोटे छोटे dots जो हमें टीवी और computer की screen पर दिखाई देते है।) पर निर्भर करती है।
मल्टीमीडिया जैसे : मोबाइल , कंप्यूटर , टेलीविज़न में इमेज की क्वॉलिटी “एक इंच के area में नंबर ऑफ़ pixels पर depend करती है।”
इससे आप अनुमान लगा सकते है। की image में pixels की संख्या जितनी ज्यादा होगी। उस इमेज की quality और resolution उतना ही higher quality का होगा।
इस तरह जब हम किसी Raster image को computer पर बड़ा (Enlarge) करने की कोशिश करते हे। तो वह image की quality low और blur हो जाती हे। क्योकि इस case में per इंच में pixels की संख्या घट जाती है जिससे image की क्वॉलिटी काम होने लगती है।
हमें Raster इमेज की quality maintain करने के लिए Photoshop , इमेज editor जैसे software की जरुरत पड़ती है।
Raster image के types
JPG (.jpeg)
यहाँ .jpeg की फुल फॉर्म JOINT PHOTOGRAPHIC EXPERTS GROUPS
jpeg images वर्ल्ड में सबसे ज्यादा यूज़ होने वाली images है । यह इमेज कम size वाली compress और loss in quality की इमेज होती हे।
इमेज में compression की वजह से quality loss होने के बाद भी jpeg इमेज देखने में good quality इमेज और small size इमेज बन कर सामने आती हे। JPEG इमेज का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने के पीछे उसकी quality और साइज का कम होना है।
इसका इस्तेमाल हम web-pages , email , power-point , printing के लिए करते है।
GIF (.gif )
यहाँ GIF की फुल फॉर्म GRAPHICS INTERCHANGE FORMATS.
GIF का यूज़ हम इमेज की quality को बढ़ाने और उसको animated form में यूज़ करने के लिए करते हे।
gif केवल 256 color support करती है।
PNG (.png )
यहाँ PNG की फुल फॉर्म PORTABLE NETWORK GRAPHICS .
ये PNG format का इस्तेमाल . jpeg और .gif images की कुछ कमियों को पूरा करने के लिए करते हे।
.png इमेज फॉर्मेट में लगभग 16 millions colors का इस्तेमाल होता है जिससे इमेज की क्वालिटी बहुत ज्यादा शानदार रहती है जिसके कारण इसका साइज JPEG इमेज से बड़ा होता है लेकिन इमेज की क्वॉलिटी JPEG के मुकाबले higher होती है। .
इसका इस्तेमाल वेबसाइट , ऑफिस वर्क आदि के लिए किया जाता है। इसमें हम higher quality image के साथ transparent image बना सकते हे।
TIFF (.tiff )
TIFF की फुल फॉर्म TAGGED IMAGE FILE FORMAT .
यह uncompressed इमेज होती है।
TIFF इमेज high quality इमेज होती हे। यह इमेज बहुत बड़े साइज की होती है।
इस तरह की इमेज का इस्तेमाल हम बड़ी बड़ी Industries में high quality prints के लिए किया जाता है।
BMP (.bmp)
यहाँ BMP की फुल फॉर्म BITMAP IMAGE .
इसको Microsoft द्वारा develop किया गया है। इसलिए इसको हम restricted way में यूज़ कर सकते हे।
यह इमेज भी high क्वालिटी इमेज होती है। यह माइक्रोसॉफ्ट के प्लेटफॉर्म पर काम करने के लिए है।
VECTOR IMAGE
सभी Vector Image एक तरह से mathematics algorithm system पर काम करती हे। vector image को बनाने में path और curve line का इस्तेमाल होता हे। जिस तरह किसी इमेज को compress करते वक्त pixel की सँख्या के कम हो जाने पर वह अपनी क्वॉलिटी खो देती है। लेकिन ऐसा vector image में नहीं होता है। क्योकि यह pixels पर काम नहीं करती है। यह mathematics algorithm पर काम करती है जिससे इमेज को छोटा या बड़ा करने पर इसकी क्वॉलिटी पर कोई असर नहीं पड़ता है।
vector इमेज का साइज large होता है जिससे इस तरह की इमेज को edit करना और process करना कठिन हो जाता है।
इस तरह की image को editing करने के लिए corel draw जैसे software की जरुरत पड़ती है।
vector image के types
EPS (.eps )
यहां EPS की फुल फॉर्म ENCAPSULATED POST SCRIPT FILE .
EPS image का इस्तेमाल to show big illustrations of graphics के लिए होता हैं।
RAW (.raw, .orf , .sr2 )
SLR कैमरे के द्वारा खींचे गए फोटो Raw image होती हैं। जिसमे फोटो की सभी जानकारी मजूद रहती हैं। इस तरह की इमेज को एडिट करने के लिए हम ज्यादातर SPECIFIC कैमरे के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं।
Raw image को open करने के लिए adobe Photoshop , light room और specific software of SLR कैमरा का इस्तेमाल होता हैं।इमेज का साइज बहुत बड़ा होने के कारण इस इमेज को वेब पेज , सोशल मीडिया और अन्य किसी काम में लाने से पहले एडिटिंग की जाती हैं।
VECTOR इमेज का इस्तेमाल ज्यादातर प्रोफेशनल फोटोग्राफी , Movies , business ग्राफ को प्रिन्ट करने के लिए किया जाता हैं।